वास्तु विशेष : कार्यस्थल ऑफिस का वास्तु- सब कुछ जानें यहां…

1. आपका केबिन इस तरह हो कि कुर्सी पर बैठते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर कि तरफ़ हो।

2. आपको केबिन में क्लॉक वाइस घूमकर बैठना चाहिए।

3. आपकी कुर्सी के पीछे दीवार होना चाहिये ना कि खिड़की, यदि खिड़की है तो उसे बंद रखना उचित रहेगा।

4. आपके ऑफिस में हवा आने के लिए खुला-खुला वातावरण होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार कि बदबू नही आना चाहिए।

5. अपने ऑफिस में जहाँ तक संभव हो व्यवहार में विनम्रता रखे और हँसते रहे, क्रोध आपको विचलित रखेगा और माहौल में नकारात्मकता फैलेगी।

6. ऑफिस में टेबल पर सामान सुविधाजनक रुप से रखा होना चाहिए तथा आवश्यकतानुसार लाइट का अच्छा प्रबंध होना चाहिए।

7. केबिन का दरवाजा आपकी टेबल के एकदम सामने ना होकर दाहिने या बाएं में होना उचित रहता है।

8. मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक या मेकेनिकल वस्तुएं दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना उचित रहता है।

9. ऑफिस में कबूतर के घर होना या मधुमक्खी के छत्ते होना अशुभ माना गया है।

10. यदि आप ऑफिस में मायूस रहते है या आपके अपने बॉस से अनबन रहती है तो केबिन में गूगल धूप का प्रयोग करने से लाभ मिलता है।

11. ऑफिस में हमेशा जूते पहन कर जाना चाहिये, चप्पल पहनने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।

12. ऑफिस जाने से पहले अपने इष्ट देवता कि पूजा करना, माता पिता का आशीर्वाद लेना हमेशा शुभ रहता है।

13. यदि अशुभ समय चल रहा हो तो घर पर पूजा करते समय लौंग से हवन करके अपने मालिक की सुख व शांति हेतु प्रार्थना करने से लाभ मिलता है।

14. टेबल के दराज या अलमारी आदि में अनावश्यक सामान भरना, या अव्यवस्थित ऑफिस होना अशुभ माना गया है।

15. आफिस में युद्धादि के चित्र अथवा डूबते जहाज अथवा तूफ़ान आदि के चित्र न लगाएं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 19 =