Vande Bharat train started between NJP and Patna

एनजेपी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन हुई शुरू

पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी 

Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अब वंदे भारत की कुल संख्या 50 से अधिक हो गई है और 45 राष्ट्रव्यापी मार्गों को कवर किया गया है। 10 नई वंदे भारत ट्रेनों में एक न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक चलने वाली ट्रेन भी शामिल है।

Vande Bharat train started between NJP and Patna

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच संचार व्यवस्था भी  बेहतर होगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22233 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन एनजेपी से पटना के लिए रवाना होगी। ट्रेन सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। दोपहर 12:10 बजे पटना पहुंचेंगे।

फिर दोपहर 1 बजे पटना से निकलेगी और रात 8 बजे एनजेपी पहुंचेगी। किशनगंज और कटिहार जंक्शन पर सिर्फ पांच मिनट का ही स्टॉपेज रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *