अलीपुरदुआर। फरवरी का अर्थ है “प्यार का मौसम”। इस मौसम को सिर्फ प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि पूरे सप्ताह तक कैलेंडर डे में मनाया जाता है। इनमें रोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे शामिल हैं। इस वैलेंटाइन वीक में आज की पीढ़ी में टेडी बियर का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसका नतीजा है कि कारोबारियों को मोटा मुनाफा हो रहा है।
अलीपुरद्वार जिले के कलचीनी, मदारीहाट, अलीपुरद्वार, हैमिल्टनगंज की गिफ्ट की दुकानें टेडी बियर से सजी हुई हैं। 250 से 10 हजार के बीच अलग-अलग साइज के खूबसूलत टेडी धरल्ले से बीक रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर खरीदार 250 से 500 रुपये के बीच टेडी बियर खरीदने को आ रहे हैं। टेडी बियर के साथ-साथ अलग-अलग साइज के दिल सेप के तकिए की डिमांड है।
कारोबारियों का कहना है, ‘प्यार का इजहार करने का एक ही तोहफा टेडी बियर है। पिछले कई सालों से पूरे भारत में लव वीक काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है और उस अवसर पर प्रियजनों के बीच उपहार देना और लेना होता है। इसकी धूम अलीपुरदुआर में भी खुब मची हुई है।