बिहार में एएनएम की वैकेंसी 2021 : स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने 8853 ANM पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आप बिहार में एएनएम की वैकेंसी 2021 के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। योग्यता, आवेदन शुल्क, वेतन/सैलरी, आयु सीमा, नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी नीचे दी गई हैं।
इस NRHM बिहार वैकेंसी से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है :
पोस्ट का नाम- सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM)
रिक्तियों की संख्या- 8853 पद
वेतनमान – ₹11500 (प्रति माह)
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त ANM प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा (2 वर्ष Full Time) और बिहार नर्स पंजीकरण परिषद से उम्मीदवारों का पंजीकरण। इसकी विस्तृत जानकारी आप कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
राष्ट्रीयता – भारतीय
आयु सीमा – पुरुष के लिए 18 से 37 वर्ष & महिला के लिए 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 01/06/2021 के आधार पर की जाएगी)
नौकरी स्थान – बिहार
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट-लिस्टिंग और मेरिट पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क – UR/EWS/ BC/MBC उम्मीदवारों के लिए ₹ 500 & एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार के लिए ₹250 डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन कैसे करें – इस भर्ती में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 01 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2021 शाम 06.00 बजे
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2021 शाम 06.00 बजे
ANM भर्ती की अधिसूचना
विस्तृत विज्ञापन लिंक- http://164.100.130.11:8092/Instruction.pdf
ऑनलाइन आवेदन करें-https://shsb25.azurewebsites.net/#no-back-button
आधिकारिक वेबसाइट- http://statehealthsocietybihar.org
महत्वपूर्ण निर्देश :- आप यह जॉब्स अप्लाई करने से पहले इस NRHM बिहार वैकेंसी से जुड़ी अधिसूचना और विज्ञापन जरूर पढ़ लें।