दूर होगी टीके की किल्लत, कोविशिल्ड की 2.12 लाख डोज कोलकाता पहुँची

कोलकाता। Kolkata Desk : राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले और टीकों की कमी और भारी मांग के बीच पश्चिम बंगाल में दो लाख 12 हजार 460 कोविशिल्ड पहुंची। महाराष्ट्र के पुणे स्थित सेरम इंस्टीट्यूट से कोलकाता एयरपोर्ट पर कुल दो लाख 12 हजार 460 कोविशील्ड टीकों की खेप पहुंच चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि इस टीके के आने से अब राज्य में टीकों की कमी कुछ हद तक दूर हो जाएगी और टीकाकरण में तेजी आएगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीके का दूसरा डोज देने के अलावा 18 साल से 44 साल के लोगों को पहला डोज दिया जा रहा है। इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को को-वैक्सीन और कोविशील्ड के टीके उपलब्ध कराये गये थे। हालांकि बुधवार को वैक्सीन की जो खेप कोलकाता पहुंची है वह राज्य सरकार ने सीधे पुणे के सेराम इंस्टीट्यूट से खुद ही खरीददारी की है। (kolkata Hindi News).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 14 =