उत्तरपाड़ा : रिलेशनशिप तोड़ रही थी शादीशुदा प्रेमिका, प्रेमी ने फेंका एसिड

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक अजीब मामला प्रकाश में आया है। यहां के एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका और उसकी मां पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गईं। तुरंत ही दोनों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित परिवार की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी गई। यह घटना हुगली के उत्तरपाड़ा थाना इलाके के कोन्ननगर की है। यहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अवैध संबध थे लेकिन किसी बात पर दोनों के बीच अनबन हो गई।

महिला अपने प्रेमी से दूर होने की कोशिश करने लगी। इससे गुस्साए युवक ने अपनी प्रेमी को सबक सिखाने का प्लान बनाया। मौके मिलते ही आरोपी किसी तरह से प्रेमिका के मायके पहुंच गया और जबरन घर के अंदर घुसकर प्रेमिका और उसकी मां पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों की जान बाल-बाल बची लेकिन बुरी तरह से झुलस गईं। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =