उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित 6 की मौत

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ से अयोध्या जा रही कार राजमार्ग पर खड़े कंटेनर से टहरा गयी। यह घटना तड़के सुबह लगभग चार बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। पुलिस के अनुसार आज तड़के थाना पटरंगा जिला अयोध्या क्षेत्र के शुजागंज हयातनगर निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे।

जैसे ही वह रामस्नेही घाट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे तभी नारायणपुर मोड़ के पास उनकी कार पीछे से जाकर एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सभी कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान, अजय (35) पुत्र दीपक वर्मा, सपना (30) पत्नी अजय, आर्यान्श (8) पुत्र अजय, यश (10) पुत्र अजय, आदर्श पुत्र दीपक वर्मा, रामजन्म (24) पुत्र बीपत के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + sixteen =