यूपी : छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने दी जान

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही राज्य में सुरक्षा और कानून की बात कर रहें हो लेकिन सच्चाई यह है कि यहां अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाहजहांपुर जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि थाना कांठ के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती को सोमवार शाम गांव में ही रहने वाले युवक वागेस कुमार ने जबरन पकड़ लिया जिसके चंगुल से किसी तरह युवती छूटकर घर आईl

उन्होंने बताया कि इसके बाद युवती के परिजन जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां पर मौजूद विपिन, जगपाल तथा कल्लू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दीl इससे परेशान युवती ने सोमवार रात को घर के कमरे में लगे कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 9 =