कूचबिहार : कूचबिहार ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करने के लिए शादी समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कूचबिहार के गोलबागान इलाके में आज डॉ. सायन पाल की शादी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सायन पाल ने कहा कि यदि विवाह समारोह के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, तो एक साथ दो शुभ कार्य किए जा सकेंगे। अगर हर शादी समारोह में यह पहल की जाए तो ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होगी।
कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के एमएसवीपी राजीव प्रसाद ने कहा कि कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में फिलहाल ब्लड की कमी है। उन्होंने कहा विभिन्न विवाह समारोहों में लोग रक्तदान नहीं करना चाहते हैं। इसलिए विवाह समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए लोगों के बीच अभियान चलाया जा रहा है।
कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर जब शादी का न्योता देने आए तो पहले उन्हें इसका प्रस्ताव दिया गया। वे सहमत हुए। आज शादी समारोह से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया। करीब 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ऐसे ही सभी आगे आएं तो खून की कमी दूर हो जाएगी।