सिलीगुड़ी। भारत सरकार की वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सिलीगुड़ी पहुंची। वह फ्लाइट से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे सिक्किम के लिए निकल गयी। वह 27 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक चार दिनों के लिए सिक्किम का दौरा कर रही हैं। इस दौरान वह बजट के बाद की बातचीत में भाग लेंगी और उसके बाद वह सिक्किम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। उनका नाबार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने की भी बात है।
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण अपनी आगे की आधिकारिक प्रतिबद्धताओं के लिए उत्तरी सिक्किम का दौरा भी करेंगी। उनकी अगवानी दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता के साथ ही सिक्किम के पर्यटन मंत्री बीएस पंत, त्सेतेन दोरजी, प्रधान निदेशक, लेखा, भवन और आवास विभाग, कुमार बर्देवा, निदेशक, वित्त विभाग, मनोज राय, आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग और सिलीगुड़ी के प्रोटोकॉल यूनिट के अधिकारियों ने की।