हावड़ा। शनिवार को राज्यपाल सी बी आनंद बोस ने जल दर्शन जल दर्शन कार्यक्रम के तहत हावड़ा के तटीय इलाकों का दौरा किया। राजभवन की घोषणा के बाद शनिवार को राज्यपाल ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस दौरान वह प्रिंसेप घाट से लंच द्वारा हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर उतरे।
राज्यपाल अपने सुरक्षा कर्मचारियों का साथ टोटो में बैठकर तटीय इलाकों का दौरा किया साथ ही नजदीक के बन बिहारी बोस रोड स्थित श्री जैन विद्यालय हावड़ा का भी परिदर्शन किया। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी घोषाल समेत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत सत्कार किया।ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।