Under-16: नेशनल क्रिकेट लीग में बिहार का नेतृत्व करेगें सीतामढ़ी के सत्येंद्र कुमार

सीतामढी : अंडर-16 में दिल्ली में होने वाले नेशनल क्रिकेट लीग के लिए बिहार क्रिकेट टीम की कप्तानी करेगें सीतामढ़ी के सत्येंद्र कुमार। उसका चयन 25 से 28 अक्टूबर तक नालंदा के हिलसा में आयोजित प्रतियोगिता में किया गया था। जिसमें कुल 15 खिलाड़ी चुने गए हैं। अब दिल्ली में दिसंबर-जनवरी में बिहार की टीम का मुकाबला अन्य राज्यों की टीम से होगा। बिहार क्रिकेट टीम का नेतृत्व सत्येंद्र कुमार करेगा।

सीतामढी के डुमरा प्रखंड के लगमा गांव के निवासी नागेंद्र दास व उर्मिला देवी का पुत्र है सत्येंद्र कुमार। वह जवाहर नवोदय विद्यालय सीतामढ़ी में दसवीं कक्षा का छात्र है। सत्येंद्र ऑलराउंडर है। वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है और दाएं हाथ के मध्यम क्रम का बल्लेबाज माना जाता है। बिहार के ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले सत्येंद्र अपनी मेहनत के बदौलत बिहार क्रिकेट जगत में धूमकेतु की तरह उभरा है। उसके इस सफलता से परिवार, समाज तथा पुरे जिले वासियों को गर्व है। कोलकाता हिंदी न्यूज सतेंद्र कुमार के उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =