नयी दिल्ली/सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी कैब कंपनी उबर ने भारत में चालकों की संख्या चौगुनी करने की योजना बनायी है। उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दारा खोस्रोशाही ने मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में कहा कि मोबिलिटी सेवा प्रदाता कंपनी भारत में अपने चालकों की संख्या चौगुना करने के लिए आश्वस्त है। कंपनी ने बताया कि भारत में चालकों की संख्या 20 लाख तक की जायेगी। अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर पहुंची वित्त मंत्री ने भारत में उबर के इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है और कहा कि प्रौद्योगिकी एक ऐसा माध्यम है, जो परिवहन क्षेत्रों के साथ-साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद खोस्रोशाही ने कहा कि जैसे-जैसे बाजार फिर से खुल रहा है, चार पहिया, तीन पहिया और दोपहिया वाहनों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इसका कारोबार काफी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उबर के प्लेटफॉर्म पर पांच लाख से अधिक चालक कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अति उत्साहित हैं। साथ ही हमारे 2,000 से अधिक इंजीनियर भारत में उत्पाद बना रहे हैं, जिसका उपयोग हम पूरी दुनिया में कर रहे हैं।’ खोस्रोशाही ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और कंपनी जल्द से जल्द भर्ती कर रहे हैं।