मानव तस्करी से जुड़े दो रोहिंग्या बंगाल से गिरफ्तार

कोलकाता। प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय के दो मानव तस्करों मो. जमील व नूर अमीन को गिरफ्तार किया है। एटीएस की वाराणसी फील्ड इकाई ने शनिवार को दोनों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से दबोचा। दोनों अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं। एटीएस इस गिरोह के सात सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है।

दोनों के पास भारतीय नाम व पते से बनवाए गए पासपोर्ट समेत कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी में पश्चिम बंगाल एटीएस व स्थानीय कोलकाता पुलिस ने भी यूपी एटीएस को सहयोग किया। इसके लिए यूपी एटीएस द्वारा उनको पुरस्कृत भी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. जमील उर्फ हारिशुल्ला मूल रूप से म्यांमार के अक्याब जिले के बुटिडॉग थाना क्षेत्र स्थित जब्बर पारा का रहने वाला है।

वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले में काजीपारा स्थित शानपुकुर में रह रहा था, जबकि उसने यूपी के अलीगढ़ जिले के भुजपुरा कोईल के आशिक अली रोड पर स्थित मुल्ला पारा के पते से दस्तावेज बनवा रखे हैं। इसी तरह नूर अमीन म्यांमार के अक्याब जिले के मंगड़ू थाना क्षेत्र स्थित हरीरबिल गांव का रहने वाला है। वह मो. जमील का साला है।

उसने हिन्दू नाम सुदीप मैती के नाम से और पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में स्थित हरिहरनगर जॉयपुर हंसखाली के पते से दस्तावेज बनवा रखे हैं। एटीएस को दोनों के कब्जे से दो भारतीय पासपोर्ट, आठ आधार कार्ड, तीन वोटर कार्ड, दो पैन कार्ड, दो मोबाइल फोन, तीन यूएनएचसीआर कार्ड, दो डेबिट कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, स्टेट बैंक की एक चेकबुक, म्यांमार सरकार द्वारा जारी परिवार रजिस्टर की नकल की छायाप्रति, 100-100 के तीन नोट और 500 का एक बांग्लादेशी नोट बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 15 =