कोलकाता। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने फिर दोहराया है कि राज्य में कहीं भी सरकारी बसों अथवा प्राइवेट बसों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। सोमवार को विधानसभा में बस किराए को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम लोगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सरकारी और निजी बसों का किराया नहीं बढ़ाना चाहतीं। हम सरकार द्वारा निर्धारित किराये पर बसें चला रहे हैं।
इससे हमें काफी नुकसान हो रहा है लेकिन एक कल्याणकारी राज्य में हम कभी भी लोगों पर बोझ नहीं डाल सकते। इसलिए कई मामलों में हमें सब्सिडी वाली बसें चलानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि निजी बसों के साथ समस्या यह है कि वे लाभ कमाना चाहते हैं। ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जहां बस मालिक और यात्री स्वयं एक निश्चित स्वीकार्य किराया तय करते हों। इसलिए उन्हें 2018 से सरकार द्वारा निर्धारित किराया स्वीकार करना होगा।
परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें कई बसों में अतिरिक्त किराया वसूलने की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि अगर किराया वसूलने के लिए दबाव बनाकर यात्री से दुर्व्यवहार करने की शिकायत हमारे पास आती है तो हम संबंधित बस के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम आम आदमी पर किसी भी तरह से वित्तीय दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे।