कोलकाता। पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने शहर के तिलजला इलाके में कथित तौर पर अवैध दूरसंचार कारोबार चलाने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कराया पुलिस थाने में दर्ज एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने तिलजला मस्जिद बारी लेन और ब्रॉड स्ट्रीट में दो स्थानों पर छापेमारी की और कई सामान जब्त किया।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल पांच सिम बॉक्स, 320 सिम कार्ड, तीन राउटर और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।