संजीत कुमार तांतिया : मिहिजाम, जिला जामताड़ा में भारतीय जनता पार्टी झारखंड के नगर इकाई की प्रशिक्षण विभाग द्वारा दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय खत्री लॉज में किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घघाटन जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी श्री सुरेश राय जी द्वारा जिला अध्यक्ष सोमनाथ जी, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल, बालमुकुंद रविदास,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश यादव, मनीष दुबे, महिला नेत्री बेबी सरकार, मीना शर्मा आदि गणमान्य लोगों के बीच दीप प्रज्वलित कर की गई। दो दिवसीय चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में आज दुसरे दिन भी कार्यकर्ता पुरे जोश और उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज किया।
शिविर में संघ के इतिहास एव्ं संघ के महापुरुष श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव्ं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बारे में और उनके जीवन के समसामयिक घटनाओं के बारे में प्रशिक्षक विस्तार पुर्वक बताये, साथ ही पहले की राजनीति और वर्तमान राजनीति के अन्तर को समझाया गया। 2014 के पहले और उसके बाद के समय अन्तराल में भारत का किस हद तक विकास हुआ इसके भी बारे में समझाया गया।
शिविर का समापन नगर परिषद एव्ं भाजपा के नगर अध्यक्ष के अभिवादन के पश्चात किया गया।
शिविर का संचालन संजीत कुमार ताँतिया ने किया और शिविर में जुगनु राय, रमेश रजक, प्रह्लाद रजक, काजू शर्मा, रीता शर्मा, नीना शर्मा, सन्जू देवी, श्याम सिंह, ब्यूटी सिंह, गणेश पासवान, शंकर कापडी, मनोज राऊथ, दिनेश वर्मा, मनोज पासवान आदि अनेको प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर महान नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी एव्ं दीनदयाल जी के जीवन के बारे में विस्तार पुर्वक जाना।