वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का दो दिवसीय अपराजिता कैरम प्रतियोगिता संपन्न

कोलकाता । वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय “अपराजिता कैरम प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें 64 खिलाड़ियों की 2-2 की 32 टीम ने स्ट्राइकर शॉट मारे पुरे जोशीले अंदाज़ में!

प्रथम दिन इस आयोजन की मुख्य अतिथि कल्याण चौबे (भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर कोलकाता पूर्व गोलरक्षक – भारतीय फुटबॉल दल) ने फ़ीता काटकर तथा सभी टीम के साथ जोश भरते हुए स्ट्राइकर्स शॉट मारते हुए भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। भगवान महेश की पूजा अर्चना तथा महेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आशा जी धुत के द्वारा स्वरचित स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। राष्ट्रीय पूर्वांचल उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू जी कोठारी, श्रीमती राज जी झंवर (राष्ट्रीय महिला सेवा ट्रस्ट उपाध्यक्ष), श्री शिव रतनजी झंवर (समाज सेवी), श्री मनमोहन जी मल्ल (समाज सेवी), श्रीमती मीना जी राठी (समाजसेवी), श्रीमति वर्षा जी डागा (पूर्वांचल समिति सह प्रभारी) की उपस्थिति सराहनीय रही।

IMG-20220430-WA0009

कोलकाता प्रदेश के लिए बहुत सौभाग्य की बात है की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा जी माहेश्वरी, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती मंजू जी बांगड, राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता जी लाहोटी, श्रीमती विमला ज़ी साबू, श्रीमती सुशीला जी काबरा, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्रीमति मधु जी बाहेती के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बधाई संदेश सुनकर सभी खिलाड़ियों में एक नव ऊर्जा का संचार हुआ। मंच संचालन एंव सभी टीम का जोश से भरा स्वागत कुसुम जी मुंदडा एंव कंचन जी भट्टड़ द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी मल्ल द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया तथा खिलाड़ियों को शपथ दिला कर नियम बद्ध किया गया।

प्रत्येक टीम के द्वारा प्रतिबद्धता से 7-7 मैच खेले गए। दक्षिण कोलकाता अंचल चैंपियन हुआ और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। नवयुवती मंडल को मिला फ़र्स्ट रनर अप का पुरस्कार। सेकेंड रनर अप का पुरस्कार मिला हावड़ा अंचल और हिंद मोटर टीम को। भव्य समापन समारोह के साथ भव्य पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। मुख्य अतिथि युवराज दीपक केशवानी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को शील्ड तथा जीतने वाली टीमों को भव्य ट्रॉफी दी गई। विवेक विहार के सहयोगी भाई, हावड़ा एवं सभी अंचलों की टीम ने कार्यभार बख़ूबी से सँभाला।8c9d0302-09fc-4aa5-a4a6-eafe6a6630bc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *