भारतीय खाद्य निगम का दो दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन संपन्न

रांची। भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय राँची के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का शुभारंभ दिनांक-30.06.2022 को राँची स्थित होटल “रिट्रीट कॉन्टिनेन्टल” में मुख्य महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री ओम प्रकाश डाणी के हाथों सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय (कोलकाता) से श्री के के पालीवाल महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री हर्षित सिंह महाप्रबंधक (झारखंड) एवं मुख्यालय के श्री मिलिंद बी कसारे उप महाप्रबंधक (राजभाषा) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई।

इस अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में पूरे भारत से आए भारतीय खाद्य निगम के 80 से 100 कार्मिकों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। ऐसे आयोजन का उद्देश्य निगम के सभी कार्यालयों में राजभाषा के प्रचार प्रसार को बल देना है। सम्मेलन के माध्यम से हिन्दी व आईटी टूल्स को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया । इस विषय पर श्री दिविक दिवेश, सीसीएल द्वारा मार्मिक बातों से सभी प्रतिभागिताओं का मन मोह लिया।

इस आयोजन का लाभ निगम के सभी राजभाषा कार्मिकों ने उठाया। इस आयोजन में श्री हर्षित सिंह महाप्रबंधक (झारखंड), श्री अभिषेक सिन्हा उप महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री आशीष कुमार स.म.प्र(राजभाषा), श्री प्रणव कुमार प्रबंधक (राजभाषा), श्री दिनेश कुमार स.श्रेणी-I (राजभाषा) एवं श्री मिलन कुमार महापात्र स.श्रेणी-I (राजभाषा) की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =