कोलकाता। हिन्दी खबरों को डिजिटल माध्यम से दिखाने वाली कोलकाता की न्यूज कोलकाता इस वर्ष विभिन्न मानकों को देखकर चुनिन्दा प्रतिमाओं को नवदुर्गा सम्मान 2023 से सम्मानित किया, जिसमें बड़ाबाजार की तुला पट्टी मोहल्ला समिति को नवदुर्गा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। बांग्ला फिल्म अभिनेत्री पूजा राय और बालीवुड के राजेश तिवारी, कोलकाता न्यूज नेटवर्क के कर्ताधर्ता विवेक शुक्ला, डा.मानव जायसवाल।
सीए सुभाष प्रसाद की उपस्थिति में यह सम्मान तुलापटटी मोहल्ला समिति को दिया गया, जिसे आयोजन समिति की तरफ से पार्षद महेश शर्मा ने प्राप्त किया। इस वर्ष तुलापट्टी मोहल्ला समिति ने द्वारका मंदिर पंडाल बनाया था।