कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने कहा ”तृणमूल कांग्रेस के पास चुनाव कराने की ताकत नहीं है। पुलिस और सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है। मुझे लगता है वह दिन अब चला गया। त्रिपुरा में रथयात्रा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोगों की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते उन्होंने कहा कभी-कभी तीर्थ क्षेत्र में भीड़भाड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है। कुछ राज नेता लोगों की मौत पर भी राजनीति करते हैं, समझा जा सकता है कि वे कितने निराश हैं।
पार्टी डूब रही है। सरकार डूब रही है। हताश और तिनके के सहारे जीने की कोशिश हो रही है। उन्हें यह भी नहीं पता कि कहां राजनीति करनी है और कहां नहीं। मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘ पंचायत चुनाव को लेकर कूचबिहार हर दिन चर्चा में रहता है। कूचबिहार राजनीति में काफी अहम है लेकिन वहां के लोगों को विकास नसीब नहीं हुआ। ममता बनर्जी लोगों की जान से खेल रही हैं।
कूचबिहार में बीडीओ कार्यालय अब भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है। उन्होंने ईडी द्वारा सयानी घोष को समन भेजे जाने पर कहा ‘उसने जो किया है उसका उसे जवाब देना होगा। पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती पर घोष ने कहा, ‘ केंद्रीय बलों के पैसे के भुगतान में पेचीदगी न पैदा करें। पैसे का भुगतान केंद्र द्वारा किया जाएगा। पर देखना होगा कि बेवजह खर्च न हो।