कूचबिहार। बंगाल विभाजन के खिलाफ व केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के इस्तीफे की मांग को लेकर कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस ने मार्च निकाला। इस रैली में कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक , कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन गिरेन्द्रनाथ बर्मन , पूर्व मंत्री विनय कृष्ण बर्मन समेत अन्य नेता व काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के खिलाफ चोरी के एक मामले में अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके बाद से ही तृणमूल स कांग्रेस उनपर हमलावर है।
हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत
चाय बागान इलाके में शौच करने के दौरान हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अलीपुरद्वार जिले के माझेरडाबरी चाय बागान में इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने बताया पिछले कई दिनों से गांव में हाथियों का आना-जाना जारी था। स्थानीय लोगों ने सुबह माझेरडाबरी चाय बागान में बागान के तालाब के सामने 58 वर्षीय विक्रम कुजू का शव पड़ा देखा। शरीर के चारों ओर हाथियों के पैरों के निशान हैं.इससे प्रतीत होता है वह एक हाथी के पैरों से कुचला गया । शामुकतला थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।