कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बेलियाघाटा में तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी में हुई फायरिंग के मामले में तृणमूल नेता राजू नस्कर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ तीन और लोगों को पकड़ा गया है। सोमवार को कोलकाता पुलिस ने बताया है घटना के सात दिन बाद उसे ओडिशा के गोपालपुर के ठिकाने पर छापेमारी कर पकड़ा गया है।
30 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी में तोड़फोड़ के बाद फायरिंग हुई थी जिसका आरोप राजू नस्कर पर लगा था। पुलिस ने बताया है कि लाल बाजार खुफिया पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। रविवार की रात एक लग्जरी होटल से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके तीन और साथी भी पकड़े गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि पार्षद आलोकानंद दास और राजू नस्कर के बीच फायरिंग हुई थी। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। इसके पहले भी बेलियाघाटा में फायरिंग का आरोप राजू नस्कर पर लगता रहा है। वह स्थानीय विधायक परेश पाल का खास है।