उत्तर दिनाजपुर। दिव्यांग नजीर आलम (34) को आखिरकार टोटो मिलने का आस्वाशन मिला। पैर होने के बावजूद नजीर आलम जन्म के बाद कभी सीधा खड़ा नहीं हो पाया। फिर समझ आ गया कि वह अपने पैरों पर सीधा खड़ा नहीं हो सकता। चोपड़ा प्रखंड के गोवाबाड़ी के धर्मगछ गांव के नजीर जन्म से ही दिव्यांग है। लेकिन उसने जिंदगी की जंग में हार नहीं मानी। कमजोर पैरों के साथ जमीन पर रेंग कर किसी तरह से चलता फिरता हैं।
वह आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का भरण-पोषण करना चाहता है। इसलिए वह जनप्रतिनिधियों से टोटो के लिए अपील करता रहता है। लेकिन इस बार शायद उनका टोटो का सपना पूरा हो जाएगा। इस्लामपुर टर्मिनस से सटे इलाके में तृणमूल कांग्रेस के इस्लामपुर ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन की गाड़ी रोकी और टोटो दिलाने की गुहार लगाई।
जाकिर साहब ने युवक की स्थिति देखकर मदद करने का वादा किया। उसने युवक को एक टोटो देने का वादा किया। इससे नजीर काफी खुश हैं। उन्होंने बार-बार अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। अब नजीर और परिवार टोटो पाने का इंतजार कर रहे हैं।