कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बार-बार राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को दिसंबर में कुछ बड़ा होने की चेतावनी देते रहे हैं। इस बीच अब तृणमूल कांग्रेस ने भी भाजपा को चेतावनी देनी शुरू कर दी है। शनिवार को तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि एक ज्योतिषी लगातार तारीख बता रहे हैं। आज मैं भी एक तारीख बता रहा हूं। यह तारीख भी मुझे किसी ज्योतिष से ही मिला है।
मुझे पता चला है कि दिसंबर में शादी की तारीखों के अलावा दूसरी कोई विशेष तारीख नहीं है लेकिन दो जनवरी बेहद महत्वपूर्ण दिन होने जा रहा है। समय दोपहर 2:00 बजे। कुणाल घोष के इस ट्वीट को लेकर राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि उस दिन भारतीय जनता पार्टी के किसी विधायक के तृणमूल में शामिल होने की संभावना है।
इसके अलावा कुणाल घोष ने शुभेंदु अधिकारी के उस बयान पर भी सवाल खड़ा किया जिसमें वह बार-बार न्यायाधीश राजशेखर मंथा का नाम ले रहे थे। कुणाल ने कहा कि बार-बार एक न्यायाधीश का नाम लेकर शुभेंदु बहुत बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। पार्टी ने इस पर नजर बना रखा है।