चेन्नई । भारतीय रेलवे मजदूर संघ के चेन्नई में आयोजित त्रैवार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में जा रहे कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी हुई। ज्ञात हो कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 20वां अखिल भारतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन 9 एवं 10 अप्रैल 2022 को आयोजित है। जिसका उद्घाटक हिरण्यमय पांड्या (अध्यक्ष, भा.म.संघ) करेंगे। मुख्य अतिथि अश्विनी वैष्णव (रेलमंत्री) व मुख्य वक्ता बी. सुरेन्द्रन होंगे।
अधिवेशन में विचारणीय मुद्दे-
*रेलवे के निगमीकरण/निजीकरण पर रोक।
*नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना।
*बिना किसी सीलिंग के सभी को रात्रि भत्ता देना।
*संविदा कर्मियों का स्थायीकरण व रेलवे भर्ती में प्राथमिकता।
*न्यूनतम वेतन 18000 पर बोनस का निर्धारण।
*रेलवे कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक आदि।
उपर्युक्त मांगों के समर्थन में अधिवेशन में भाग लेने जा रहे दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, बोकारो के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े-बड़े स्टेशनों पर नारेबाजी की गई। अधिवेशन में भाग लेने जा रहे प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से श्रवन कुमार, कुमार अभिषेक, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, बनवारी सिंह, संजय शुक्ला, परमानंद कुमार, रितेश कुमार मिश्रा, चंदन कुमार, विवेक पाण्डेय, नरेन चंद्र बसाक, रामजी साह, भवानी चंद्र गोप, रतन कुमार आदि शामिल हैं।