हावड़ा । आज हावड़ा के फोरसोर रोड स्थित अमर-ज्योति शहीद स्मारक के पास परशुराम-सेना पश्चिम बंगाल-प्रदेश के तत्वावधान में पुलवामा में वीर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात बच्चों में माता पिता के प्रति प्रेम, सम्मान और आदर भाव देने व बच्चों में संस्कार देने के उद्देश्य से मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक किया गया। परशुराम सेना पश्चिम बंगाल-प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष, संतोष तिवारी ने कहा की माता पिता का सेवा करने मात्र से ही सम्पूर्ण पूण्य का फल मिल जाता है। भृगुनाथ पाठक, महासचिव, सुजाता पाण्डेय, राकेश गुप्ता, भूपेंद्र पाण्डेय, नेहा तिवारी, मधुलिका झा, रविन्द्र ठाकुर, पिंकी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
परशुराम सेना पश्चिम बंगाल-प्रदेश अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने पुलवामा के अमर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर कहा की 14 फरवरी को पुलवामा में 44 अमर वीर बलिदानियों की प्राणों की आहुति एवं त्याग का सम्पूर्ण राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। मातृ-पितृ पूजन दिवस सिर्फ 14 फरवरी पर ही नहीं, बल्कि हर दिन माता पिता का सेवा कार्य करना चाहिए। मातृ-पितृ दिवस सभी संस्थाओं के साथ हर परिवार को पालन कर के बच्चों में माता पिता के प्रति सम्मान व आदर भाव पुनः स्थापित किया जा सकता है।