दक्षिण हावड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

हावड़ा : आज दक्षिण हावड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दक्षिण हावड़ा ब्लॉक अध्यक्ष श्रुति हसन राजा, 35 नंबर वार्ड के प्रेसिडेंट अमित कुमार तिवारी, ब्लॉक सचिव विद्यासागर राय, दयाशंकर राय, राज किशोर राय, दक्षिण हावड़ा के ट्रेजरर गणेश पासवान तथा अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने उनकी तस्वीर पर माला पहना कर और पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दिया।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं-उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण इंदिरा गांधी जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 2 =