कोलकाता के फोर्ट विलियम में 50वें विजय दिवस पर मुक्ति युद्ध के योद्धाओं को दी गई श्रद्धांजलि

कोलकाता : फोर्ट विलियम में स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए व्यक्तियों ने लड़ाई के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 50वां विजय दिवस पर मुक्ति युद्ध के योद्धाओं को दी गई श्रद्धांजलि। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत की याद में 50वें विजय दिवस के मौके पर गुरुवार सुबह कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है।

समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने विजय स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर 1971 के वीर योद्धाओं को याद किया। इस अवसर पर शाम को विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में सेना के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा समेत 1971 युद्ध में शामिल रहे कई पूर्व सैन्य अधिकारियों व अन्य हस्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने वीर योद्धाओं को सलामी देने के साथ उनके योगदानों को याद किया। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर की तारीख भारतीय सेना के लिए बेहद गर्व का दिन है। हर साल सेना की ओर से धूमधाम से विजय दिवस समारोह मनाया जाता रहा है।

हालांकि इस बार कुछ दिन पहले तमिलनाडु में हुए दुर्भाग्यजनक हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन के चलते सादगी से 50वां विजय दिवस समारोह मनाया गया। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान के साथ 1971 में हुई युद्ध में भारत की जीत के 50वें ‘विजय दिवस’ के मौके पर बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह में शहीद हुए सैन्यकर्मियों को याद किया गया। इस युद्ध के बाद पाकिस्तान का हिस्सा रहा बांग्लादेश एक आजाद देश बन गया था।

युद्व नायकों, देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों के करीबी रिश्तेदारों, तीनों सेनाओं के सैन्य कमांडरों, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेट जनरल मनोज पांडे ने विजय स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फोर्ट विलियम में स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए व्यक्तियों ने लड़ाई के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा।

सेना ने 1971 के युद्ध में जीत की स्वर्ण जयंती के मौके पर हफ्ते भर के लिए कई कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी लेकिन हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 सैन्यकर्मियों की मृत्यु की वजह से कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *