भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

कोलकाता । मंज़िल ग्रुप साहित्यिक मंच भारतवर्ष के दक्षिण भारत शाखा के तत्वाधान में भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में एक श्रद्धांजलि सभा रखी गयी। देश के प्रत्येक प्रान्त से विद्वजनों ने इस श्रद्धांजलि सभा में अपने लिखे गीत, गजल और लता जी के गाये गानों से उन्हें श्रद्धांजलि, भावाजंलि, शब्दाजंलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन कर्नाटक की लेखिका मगसम, दक्षिण शाखा की अध्यक्ष एवं प्रभारी वीणा मेदनी ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे छत्तीसगढ़ के भारत नायक बाबूजी, मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के त्रिवेणी प्रसाद दूबे राष्ट्रीय संयोजक सुधीर सिंह सुधाकर ने अंत में सब का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सदस्य : मदन मोहन शर्मा सजल, विद्या कृष्णा, सरला विजय सिंह सरल, अनिता सोनी, राधा गोयल, ज्योति तिवारी, अंजनी कुमार सुधाकर, गीता सिन्हा गीतांजलि, रेणु बाला धर, संजय जैन, आशा दिनकर, डॉ. भूमिका श्रीवास्तव, शोभा पाठक, डॉ. मंजू रस्तोगी, आशा जाखड़, गजानन भगत, शिवालिका अमर कुशवाहा, वसुधा कामत, नलिनी पोपट, डॉ. कृष्णा माहेश्वरी, सीमा गर्ग मंजरी, शशि ओझा, स्नेह लता पुरोहित, कमल पुरोहित अपरिचित, डॉ. वत्सला, देवानंद साहा, कमलेश शर्मा, रमेशचन्द्र द्विवेदी, रेखा सक्सेना, नंदलाल मणि त्रिपाठी, मधु पालीवाल, अर्चना जैन, पुरुषोत्तम शाकद्वीपी, नाथूलाल निर्भय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =