मृत्यु वार्षिकी पर रोहित वेमुला को दी श्रद्धांजलि

Kolkata Hindi News, कोलकाता। खड़गपुर : आज 17 जनवरी 2024 को रोहित वेमुला की 9वीं मृत्यु वार्षिकी पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न भागों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेदिनीपुर नगरपालिका क्षेत्र, सबंग, पिंगला, दासपुर, गड़बेत्ता , शालबनी, दांतन, डेबरा और घाटाल ब्लॉक क्षेत्रों में कुल 9 स्थानों पर माकपा ब्लॉक समिति की पहल पर रोहित को श्रद्धांजलि दी गई।

इसके अलावा आईआईटी खड़गपुर के दक्षिणी द्वार पर, खड़गपुर शहर नगरपालिका समिति ने जिला समिति की पहल के सहयोग से सैकड़ों गरीब छात्रों के बीच चित्र दान, जीवन पाठ और पठन – पाठन सामग्री का वितरण किया।

Tribute paid to Rohit Vemula on his death anniversaryमौके पर जिला सचिव अमिताभ दास, जिला कमेटी सदस्य श्रीलाल कांति दास, सबुज घोराई, विजय सरकार समेत संगठन के करीब सौ कार्यकर्ता मौजूद थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि रोहित की मौत शिक्षा प्रणाली और नीति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =