Keshiyadi: Two day diamond jubilee festival of Kanya Vidyapeeth was fascinating.

केशियाड़ी : मनमोहक रहा कन्या विद्यापीठ का दो दिवसीय हीरक जयंती महोत्सव

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अविभाजित मेदिनीपुर जिले में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी संस्थानों में से एक केशियाड़ी कन्या विद्यापीठ का दो दिवसीय रंगारंग हीरक जयंती महोत्सव आयोजित किया गया। दो दिनों तक स्कूल परिसर में रंगारंग प्रभात फेरी सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किये गये।

पहले दिन सुबह, सिदेद्रम, बिद्रम धामसा, मादल आदि संगीत वाद्ययंत्रों के साथ परेड, कथिन्रित्ता, घट्टिनरात, शंख वादन, पद्य-गद्य पाठ और संगीत के साथ एक रंगारंग प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभातफेरी के अंत में, स्कूल की दो पूर्व प्रधानाध्यापिकाओं, भक्तिमयी नंदा और कल्पना अगस्ती और स्कूल की वर्तमान कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका, पद्मा दास ने स्कूल का झंडा फहराया। इसके बाद विद्या परिसर में स्थित मनीषी एवं स्वतंत्रता सेनानियों की छवि पर माल्यार्पण किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका पद्मा दास ने सभी का स्वागत किया।अतिथियों की उपस्थिति में स्कूल समाचार पत्र ‘शास्वती’ का प्रकाशन किया गया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष भवानी शंकर पात्रा, बिष्णुपुर रामानंद कॉलेज की प्रिंसिपल स्वप्ना घोराई, प्रमुख लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता रोशनारा खान, पूर्व डीआई और प्रख्यात लोक संस्कृति शोधकर्ता मधुप डे, विद्यासागर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रो.विश्वजीत सेन, `शिक्षारत्न” शिक्षक सुब्रत महापात्र,

सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, केशियाड़ी थाने के आईसी विश्वजीत हलधर, अवर स्कूल इंस्पेक्टर देबाशीष भट्टाचार्य, लेखक और शिक्षक जन्मेंजय साहू, ‘शिक्षारत्न’ स्वपन पायरा, शिक्षक और..निबंधकार अखिल बंधु महापात्र, शिक्षक डॉ.सौमेन बाग,  केशियाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष उत्तम शीट, शिक्षा अधिकारी शांतनु माईती, केशियाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान शेफाली पहाड़ी और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Keshiyadi: Two day diamond jubilee festival of Kanya Vidyapeeth was fascinating.
केशियाड़ी : मनमोहक रहा कन्या विद्यापीठ का दो दिवसीय हीरक जयंती महोत्सव

दो दिनों तक विद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों एवं अतिथि कलाकारों ने बांग्ला एवं साओताली भाषा में काव्यपाठ, संगीत, नृत्य, नाटक, गाथागीत के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की देखरेख में विभिन्न विषयों की मॉडल प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की।

पूर्व छात्र पुनर्मिलन उत्सव में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधान शिक्षिका पद्मा दास ने दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eleven =