धनबाद। झारखंड खोरठा सिने एसोसिएशन के बैनर तले बिरसा मुंडा पार्क, धनबाद में झॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता बंटी सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। इस श्रद्धांजलि सभा में धनबाद सहित अन्य क्षेत्रों के कलाकार, निर्माता, निर्देशक और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके तथा पुष्प अर्पित कर बंटी सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी।तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण किया गया। निर्माता प्रमोद गोराई ने बताया कि बंटी सिंह सुपरस्टार होते हुए भी बहुत ही साधारण व्यक्ति थे। प्रमोद गोराई उनके साथ अंतिम समय तक जुड़े रहें और बंटी सिंह के निधन से बहुत ही दुःखी हैं।
बाउल गायक बादल पाल का कहना था कि बंटी सिंह के जैसा कलाकार न ही हुआ हैं और न कभी होगा। बंटी सिंह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। वहीं अभिनेत्री मुस्कान श्रद्धांजलि देने के दौरान भावुक हो गयी। जबकि कुमार दिलीप ने बताया कि बंटी सिंह दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ कलाकार थे और उन्होंने अपने अभिनय व डांस से खोरठा, नागपुरी आदि गीत संगीत को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। बिक्रम रवानी का कहना था कि बंटी सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिला और वे हमेशा सभी कलकारों के आदर्श रहेंगे।
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमोद गोराई, कुमार दिलीप, बादल पाल, कुमार आजम, मुस्कान, गब्बू भाई रेडी, कुमार रमेश, कुमार दीपक, अमित गुप्ता, बिक्रम रवानी, गंभीर दास, कर्मदेव केडी, पप्पू बाबा, रासु दास, रूपलाल राजा, माही शर्मा, महेश माही, अनिल रवानी, विक्की रवानी, राज सहाय, अवि आर्या, रीमा चक्रवर्ती, गणेश तुरी आदि लोग मौजूद थे।