आजाद हिंद सेवा संस्था पश्चिम बंगाल द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हुगली। आजाद हिंद सेवा संस्थान पश्चिम बंगाल शाखा के तत्वाधान में संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में 8 दिसम्बर को तमिलनाडु में कुन्नूर में शहीद हुए अपने देश के जांबाज सी. डी. एस. जनरल विपिन रावत, उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत और ग्यारह सेना के जांबाज सपूतों की याद में रिषड़ा में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया।दो मिनट का मौन व्रत रख कर के सभा का आरम्भ हुआ।दीप प्रज्वलन कर के शहीदों को नमन किया गया। एनसीसी के कैडेट्स ने सी. एच. एम. सूरज साह और सी. पी. एल. सरिता राय के नेतृत्व में एन. सी. सी. कैडेट्स ने भी शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

महासचिव आकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन की। राजेश गुप्ता ने कहा कि इस दुर्घटना से आज देश सदमे में है, देश के लिये अपूरणीय क्षति है। मुख्य अतिथि चीफ ऑफिसर राम पुकार सिह, पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा कि देश ने अपने एक महान वीर सपूत को खो दिया है जिनसे चीन और पाकिस्तान दोनों ही कांपते थे। इस खबर से मन बहुत ही उद्वेलित है और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।

इस अवसर पर विक्रमजीत दत्ता, कमलेश गुप्ता, धर्मराज राम, विकास गुप्ता, राहुल राय, प्रकाश यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे। अंत में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए संस्था के महासचिव आकाश गुप्ता ने सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + eleven =