train

बंगाल रेल रूट पर ट्रेन सेवा ठप, जहां-तहां ट्रैक पर खड़ी हैं ट्रेनें

कोलकाता। आदिवासी कुर्मी समाज की ओर से अपनी मांगों को लेकर  रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है। सात दिनों तक चलने वाले इस रेल रोको अभियान में यात्र‍ियों को बड़ी परेशानी हो सकती है। कुर्मी समाज के रेल रोको कार्यक्रम के चलते आज वेस्‍ट बंगाल, बिहार और झारखंड रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो लंबी दूरी की कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के चलते खासकर हावड़ा रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। जिससे ट्रेनें जहां हैं, वहीं खड़ी हो गई हैं।

रेलवे को एह‍त‍ियात के तौर पर उन ट्रेनों को भी कैंसिल करना पड़ रहा है जोकि इस रूट पर संचालित होने वाली हैं। इससे यात्र‍ियों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस रेल रोको कार्यक्रम की वजह से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा जंक्शन पर खड़ी हैं। बोकारो-बर्धमान स्टीलसिटी पैसेंजर पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। इसके अलावा बर्धमान बोकारो, आसनसोल-रांची, पुरुलिया-आद्रा मेमू पैसेंजर, आद्रा-बरकाखाना पैसेंजर, आद्रा-बोकारो पैसेंजर आदि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

इसके अतिरिक्त सड़क परिवहन को रोका जा रहा है। बस सेवा को रोकने की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी कुर्मी समाज के प्रवक्ता अजीत प्रसाद महत ने बताया कि हालांकि आज के कार्यक्रम की जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी। वहीं पुरुलिया-बराकर स्टेट रोड नंबर 5 पर बस सेवा रोक दी गई है। नतीजा आज आदिवासी कुर्मी समाज के कार्यक्रम से जिले में परिवहन व्यवस्था लगभग ठप हो गई है।

rail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =