तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ब्लर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर साइकोलॉजीकल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया है। ब्लर तापसी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है और इसका निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स ने किया है। तापसी पन्नू के साथ गुलशन देवैया इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। ब्लर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

तापसी पन्नू ने फिल्म ब्लर में ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत के कारण की खोज में जुटी हुई है, लेकिन उसकी नजर धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। फिल्म ब्लर 09 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

अमेजन मिनी टीवी ने की फिजिक्स वाला की घोषणा : अमेजन मिनी टीवी ने बुधवार को मनोरंजक एवं प्रेरक धारावाहिक फिजिक्स वाला की घोषणा की।
तकनीकी शिक्षा यूनीकॉर्न फिजिक्स वाला के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अलख पांडे की उत्साहजनक जीवन से प्रभावित इस धारावाहिक में श्रीधर दुबे मुख्य भूमिका में है। ‘फिजिक्स वाला’ एक उन्नत एवं अत्यधिक सस्ती शिक्षा प्रणाली के युवा एवं बेहतरीन एक शिक्षक की यात्रा की कहानी है।

एक ऐसे शिक्षक की शानदार, जिसने सफलता के लिए उद्यमशीलता का रास्ता अपनाया और शिक्षण के अपने जुनून को एक सफल पेशे में बदलने के लिए वित्तीय बाधाओं से कहीं अधिक संघर्ष किया। उसकी यह यात्रा कॉर्पोरेट दिग्गजों के एकाधिकार और कई आंतरिक लड़ाइयों की चुनौतियों से पूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 14 =