भोजपुरी फ़िल्म ई हमार चुनौती बा का ट्रैलर रिलीज,बहुत जल्द होगी सिनेमाघरों में प्रदर्शित

जहानाबाद (बिहार) : ओम हरी संगति यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म ई हमार चुनौती बा का ट्रैलर जारी कर दिया गया हैं। ट्रैलर रिलीज के साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि सिनेमाघरों में फ़िल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी।यह एक पारिवारिक व मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म हैं।जिसमें अक्षय राज,निशा सिंह, बसंत कुमार , आशिका राज खलनायक कि भूमिका में प्रवीण सप्पू ,मुन्ना टाइगर का जोरदार अभिनय. पलक और काजल आइटम सॉन्ग की, बबली इत्यादि अभिनेता अभिनेत्री प्रमुख रूप से नजर आयेंगे। बसंत कुमार लंबे अरसे के बाद मुख्य नायक की भूमिका में अभिनय करते दिखेंगे।इससे पूर्व इन्होंने टीवी सीरियल पिरितिया तोहार अनमोल,ईटीवी बिहार के दास्तान ए जुर्म,रावण व अन्य में अभिनय किया।भविष्य में भी इनकी कई फिल्में आने को हैं,जिसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी।

इस फ़िल्म के निर्देशक मंजय कुमार गीतकार विनय बिहारी व पंकज प्रियदर्शी म्यूजिक डायरेक्टर चेतन परदेसी गायक मोहम्मद अजीज, उदित नारायण, इंदू सोनाली,एहसान आलम, पूर्णिमा,आलोक कुमार, ममता रावत,अनामिका सिंह व राधा रानी हैं।निर्माता-निर्देशक मंजय कुमार ने बिहार के कई नए कलाकारों को इस फिल्म में मौका दिया।लोकल पर वोकल को उन्होंने फोकस किया।इस फिल्म की शूटिंग जहानाबाद जिले में हुई।यह मोहम्मद अजीज साहब के द्वारा गाई हुई,उनकी आखिरी फिल्म है।दर्शकों से प्यार और आशीर्वाद पाने हेतु पूरी टीम लालायित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =