संदेशपरक फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ का ट्रेलर जारी

काली दास पाण्डेय, मुंबई । अवनि मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से ऐ इ क्रीएटिवस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ का ट्रेलर पिछले दिनों मुम्बई स्थित पीवीआर आइकॉन थिएटर में आयोजित भव्य समारोह में जारी कर दिया गया है।

फिल्म की कहानी अवनी मोदी ने लिखी है। इस फिल्म में पित्तोबाश त्रिपाठी, अवनि मोदी और विक्रम कोच्चर की मुख्य भूमिका है। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक एडी सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव और सोच को दर्शाती है। इस फिल्म की कहानी में गंभीरता के साथ-साथ ढेर सारी कॉमेडी भी है।

आतंकवाद और जिहाद जैसे जटिल मुद्दों को भी ध्यान में रखकर यह फिल्म बनायी गयी है। इसमें काफ़ी सारे ट्विस्ट और टर्न है जो फिल्म को दिलचस्प मोड़ पर ले आते हैैं। फिल्म के संगीतकार मार्क डी म्यूज़, उज़ैर और संतोख सिंह है। फिल्म के गीतों को स्वर दिया है रैपर पैरी जी, उज़ैर और संतोख सिंह ने। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों में हुई है। यह फिल्म 14 अक्टूबर को देशभर में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + twenty =