राखी का पर्व बहुत ही ख़ास होता है। राखी के दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम को देखा जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है। इस दिन सभी बहनों को ख़ास दिखना होता है। वैसे अगर आप भी खास दिखना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। जी दरअसल इन कुछ टिप्स को अपनाकर आप भी इस रक्षाबंधन खूबसूरत लग सकतीं हैं। आइए जानते हैं।
स्कर्ट और टॉप – आप लम्बी स्कर्ट के साथ एक छोटी कुर्ती और दुपट्टा पेअर कर सकती है क्योंकि यह बहुत स्टाइलिश लगेगा।
मैक्सी ड्रेस एक अलग स्टाइल में – अगर आप इस बार कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो अपनी सिंपल मैक्सी ड्रेस को अच्छे से चोकर नेकपीस के साथ कैरी करें। जी दरअसल यह आपको बिल्कुल नया लुक देगी।
प्लाजो पैंट्स विद क्रॉप टॉप और जैकेट – अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो इस बार प्लाजो पैंट्स को ट्राई करें। जी दरअसल यह काफी ट्रेंड में हैं और आप इसमें काफी शानदार नजर आएगी। इसे आप खूबसूरत क्रॉप टॉप के साथ मैच कर सकती हैं।
वाइट सूट और हैवी दुपट्टा – प्लेन ब्लैक या वाइट सूट के संग हैवी दुपट्टा एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन बनता है। यह आपको एक सिंपल लुक देता है और साथ ही आपको स्टाइलिश भी बनाता है। आप रंगीन दुपट्टा पहन सकते हैं।
मांडर्न-एथेनिक वियर – आप हैवी स्कर्ट के साथ ब्लाउज की जगह पर ब्रालेट टॉप पहन सकती है। इसके अलावा आप मैचिंग दुपट्टे और चोकर नेकपीस या लेयर्ड नेकपीस के साथ अलग लुक को बेहतरीन कर सकती है।