आपके सफेद बालों की परेशानी को यह चीज दूर करेगी

नारियल का तेल आपकी सफेद बालों की परेशानी को दूर करने में बेहद कारगर होता है। परंतु यदि अपनी तेल की मालिश को अधिक कारगर बनाना चाहती हैं एवं सफेद होते बालों को रोकना भी चाहती हैं, तो आप नारियल के तेल के साथ यह बेहद खास चीज अवश्य मिलाएं।

सर्वप्रथम आप नारियल तेल लें और उसमें करी पत्ते डालकर उबाल दें टैब तक उबालें जब तक करी पत्ते काले न हो जाएं। फिर जब यह ठंडा हो जाए तब आप अपने बालों की इस तेल से अच्छे से मालिश करें। याद रखिये यह करने के बाद तुरंत बाल न धोएं लगभग 30 से 45 मिनट के पश्चात ही धोएं।

दूसरा प्रयोग, आप नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं। और फिर आप इससे अपने बालों व सिर की अच्छे से मालिश करें। ऐसा करने के लगभग आधे घंटे बाद अपना सिर धो दें। नारियल का तेल सफेद होते बालों को रोकने में लाभकारी है।

आप नारियल तेल के अंदर सूखे हुए आंवले के टुकड़े डालें और फिर इन्हें उबाल दें। और बाद में जब तेल ठंडा हो जाए तो इससे अपने सिर व बालों पर अच्छे से मालिश करें। आपको बाल धोने से पहले लगभग 1 गहनता यूँ ही छोड़ना होगा। ऐसा लगभह सप्ताह में एक या दो बार अवश्य करें आपको लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *