कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत के बाद अब सीएम ममता बनर्जी की नज़रें गोवा और अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव पर है इसी कड़ी में ममता दीदी 13 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के साथ गोवा दौरा पर जाएंगी। यह ममता बनर्जी का दूसरा गोवा दौरा होगा. ममता बनर्जी गुरुवार को ही मुंबई के तीन दिवसीय दौरे पर वापस कोलकाता लौटी हैं।गौरतलब है कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी की यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
ममता बनर्जी बंगाल के बाद गोवा में अब टीएमसी का विस्तार करना चाहती हैं। सूत्रों का कहना है ममता बनर्जी मौजूदगी में गोवा के कुछ और विशिष्ट जन तृणमूल में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। तृणमूल पहले ही वहां चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है और अभी से ही इसकी तैयारियों में भी जुट गई है। तृणमूल की राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजना के मद्देनजर गोवा विधानसभा चुनाव को अहम बताया जा रहा है।