एगरा के विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत

संवाददाता : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत एगरा के विधायक समरेश दास की सोमवार को तड़के कोरोना से मौत हो गई . कोलकाता स्थित एक गैर सरकारो अस्पताल में उन्होने अंतिम सांस ली . बता दें कि समरेश दास जिले के वयोवृद्ध तृणमूल कांग्रेस नेता थे . वे एगरा के विधायक भी थे .

कुछ दिन पहले शरीर में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें पांशकुड़ा स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उन्हें कुछ रोज पहले कोलकाता स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई . नजदीकी सूत्रों के मुताबिक दास को कोविड पॉजिटिव के साथ ही अन्य गंभीर शारीरिक समस्याएं भी थी . उनके निधन से राजनीतिक हलकों में शोक व्याप्त हो गया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 13 =