कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को एक बार फिर जमानत नहीं मिली। गुरुवार को उन्हें आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के बाद न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने अणुब्रत को आगामी तीन फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई की ओर से सुनवाई के दौरान बताया गया कि अणुब्रत मंडल के नाम पर कई फर्जी दस्तावेज और नई गाड़ियां मिली हैं।
उनके आय का स्त्रोत क्या है, इस बारे में जांच के लिए फिलहाल उनसे पूछताछ जरूरी है। केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि फिलहाल सिउड़ी के सहकारी बैंक में 177 बेनामी बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनका संबंध कहीं ना कहीं पशु तस्करी मामले से है। इस मामले में अणुब्रत मंडल मुख्य कड़ी हैं और अगर उन्हें जमानत मिलेगी तो साक्ष्य प्रभावित होंगे।
इसके बाद ही न्यायाधीश ने स्पष्ट कर दिया कि अणुब्रत मंडल को जमानत नहीं मिलेगी। फिलहाल वह तीन फरवरी तक जेल में ही रहेंगे। गिरफ्तारी के बाद से मंडल आसनसोल सेंट्रल जेल में बंद हैं। अणुब्रत मंडल के नाम पर कई फर्जी दस्तावेज और नई गाड़ियां मिली हैं।