पूर्णोदय परिवार को सुचंद्रा भट्टाचार्य ने दिए गायन के टिप्स

कोलकाता । पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम देवी राज ने बताया कि संस्था के तत्वावधान में ऑनलाइन ग़ज़ल गायन कार्यक्रम आयोजित हुआ है, जिसमे मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायिका सुचंद्रा भट्टाचार्य ने सभी को सुना और एक अच्छा गायन किस तरह हो सकता है। अच्छे गायन के तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री मीना बंधन ने बहुत ही सहज तरीके से किया, कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष कवयित्री रामकुमारी विधिक सलाहकार पूर्णोदय उत्तरप्रदेश इकाई, प्रज्ञा आम्बेरकर मुंबई, प्रो. डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा, राम शंकर सिंह- रुड़की।

लक्ष्मी देवी वर्मा सीतापुर, नीलू सक्सेना कस्तूरी, ललिता शर्मा ‘नयास्था’ भीलवाड़ा, डाॅ. मीतू सिन्हा, धनबाद, सरोज गर्ग, गरिमा लखनवी, लखनऊ, संतोष तोषनीवाल, पुष्पलता शर्मा ‘पुष्प ‘रतलाम, कमल बाबू स्वदेशी कवि गरेलवी, उषा जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल, मीना बंधन, डॉक्टर पुष्पा जैन इंदौर, प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान, सागर मध्यप्रदेश, कवि कृष्ण कुमार सैनी, दौसा, डॉ. अशोक कुमार मयंक, नई दिल्ली, नगेंद्र बाला बारैठ दिल्ली, उदय मिश्रा गोरखपुर से मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =