शिव ही संगीत के आदिगुरुः प्रतिभा सिंह
टीटागढ़। प्रतिभा संगीत एकेडमी का उद्घाटन वरिष्ठ संगीतकार नगेन्द्र चौधरी ने किया। एकेडमी की निदेशक प्रसिद्ध गायिका और फ़िल्म अभिनेत्री प्रतिभा सिंह ने कहा कि एकेडमी में गायन वादन और नृत्य में पारंगत कलाकार छात्रों को संगीत की तालीम देंगे। पवित्र सावन महीना शिव को अतिप्रिय है। यह एकेडमी भगवान शिव को समर्पित है।
शिव ही संगीत के आदिगुरु हैं। भगवान शिव ने ही दुनिया में सबको नृत्य, वाद्य यंत्रों को बजाना और गाना सिखाया। राग शिवरंजनी की उत्पत्ति की कथा भी शिव से जुड़ी है। मान्यता है कि जब शिव तांडव कर रहे थे, तो उन्हें शांत करने के लिए साधु-संतों ने यह राग गाया था।
समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित कलाकार राकेश पाण्डेय, कुमार सुरजीत, बेबी काजल, साईं मोहन, शकुंतला साव, सुजाता गुप्ता, सुनीता सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय आदि ने शिव भजनों की प्रस्तुति दी।