टाइगर इन मेट्रो – अखिल भारतीय पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रदर्शनी 23 जून से

लखनऊ। भारत सरकार द्वारा संचालित सेव टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रदर्शनी शीर्षक “टाइगर इन मेट्रो” का आयोजन शुक्रवार दिनांक 23 जून 2023 से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन परिसर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना एवं संयोजक मनोज एस चंदेल हैं।

भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि शीर्षक टाइगर इन मेट्रो प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार 23 जून 2023 को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन परिसर में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों सुशील कुमार एम डी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, डॉ. वंदना सहगल डीन वास्तुकला एवं योजना संकाय, जयंत कृष्णा हेरिटेज एवेंजलिस्ट एंड इंटेक संयोजक, उत्तर प्रदेश, अनिल रिसाल सिंह वरिष्ठ फोटोग्राफर लखनऊ एवं दीपक चोपड़ा क्लस्टर हेड एच डी एफ सी के द्वारा किया जाएगा।

प्रदर्शनी में आने वाले कला प्रेमियों के लिए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 1 से आने की व्यवस्था की गई है। इस प्रदर्शनी में देश के लगभग 13 राज्यों से 42 चित्रकार एवं छाया चित्रकार के 76 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी आगामी 2 जुलाई 2023 तक कलाप्रेमियों के लिए लगी रहेंगी। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे जिसमे कला प्रतियोगिता, कैलीग्राफी, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, रेखांकन, आर्ट टॉक आदि कार्यक्रम होते रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + four =