कोलकाता। उत्तर कोलकाता में सोमवार को सुबह तेज गति से आ रही बस एक ऐप-टैक्सी से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में टैक्सी में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। ‘पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि न्यू टाउन इलाके में हुए हादसे में टैक्सी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा
है। पुलिस ने कहा कि दोनों वाहनों को जब्त कर, बस चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।