कोलकाता। महानगर कोलकाता के पोस्ता थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 72 लाख 42 हजार रुपये गायब करने के मामले में तीन और लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनकी पहचान 21 साल के प्रवेश कुमार राम, 30 साल के अनूप दे और 42 साल के बसंत सिंह के तौर पर हुई है। इनमें से प्रवेश बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है जबकि अनूप कूचबिहार का और बसंत कोलकाता के नेताजी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इनकी गिरफ्तारी के बारे में शुक्रवार सुबह कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी और तीनों की गिरफ्तारी के साथ ही संख्या बढ़कर 12 हो गई है। 20 दिसंबर को इस संबंध में कोलकाता के पोस्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता कारोबारी ने बताया था कि उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 72 लाख 42 हजार रुपये इन लोगों ने गायब कर दिए थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के सारे डिटेल चुरा लिए थे और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर इन लोगों ने ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने पड़ताल करते हुए दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया था।
अब इन तीनों को भी पकड़ा गया है। इनमें से प्रवेश ने बिहार से कई लोगों के फर्जी खातों का इस्तेमाल रुपये को ट्रांसफर करने के लिए किया था। अनूप ने उत्तर बंगाल में बैठकर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पीड़ित के खाते से रुपये निकाले थे और बसंत ने कई सारे बैंक खाते कोंटाई में खोलकर रुपये का हेरफेर किया था। एक दिन पहले की गिरफ्तारी के बाद से लगातार इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।