Three fake GST officers arrested from Siliguri

सिलीगुड़ी से तीन फर्जी जीएसटी अधिकारी गिरफ्तार

Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी से तीन फर्जी जीएसटी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। एनजेपी थाने की पुलिस ने मंगलवार को इन्हें फूलबाड़ी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम पार्थ घोष, रूपेश तिर्की और शुभोजीत घोष है। तीनों बागडोरा के रहने वाले है।

दरअसल, एनजेपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना अंतर्गत इलाके के फूलबाड़ी में कुछ लोग जीएसटी अधिकारी बनकर घूम रहे है जो कारोबारियों से अवैध रूप से वसूली कर रहे है।

सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर तीन लोगों को पकड़ा। जब तीनों से गहन पूछताछ किया गया तो फर्जी जीएसटी अधिकारी निकला। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =