राजीव सिन्हा, मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल, फोटो साभार गूगल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत के बाद राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 18 हो गई। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 51 नए मामले भी सामने आए हैं। सिन्हा ने कहा, ‘‘ ऑडिट समिति ने इन तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 18 हो गई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 943 नमूनों की जांच की गई है। वहीं इसी दौरान 103 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। सिन्हा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 8,933 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 503 मामले हैं। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार यहां कोविड-19 के 514 मामले हैं।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + 19 =